HOME

ओपन माइक 2024

जिल -ए-इलाही की अदबो सुखन की,
यहाँ बात कहिये बस अपने ही मन की,
गुलाबों सिताबो की मनगढ़ कहानी,
लगाओ यहाँ आग बरसाओ पानी 
जुमले तमाशो ये बाज़ारी रंगत 
खींचो अलापी लगाकर के संगत 
कथन से दिलों की ज़मीनों को छूना 
लगाकर ठहाके करो मौज दूना 
दिखाओ अदाकारियों का नमूना 
लगता है कैसे मुहब्बत में चूना 
ज़माने की दुश्वरियों से न डरना 
तुम्हारा जो मन हो वही आके करना......

उपरोक्त पंक्तियां हैं भाई गीतकार आशीष आनन्द जी की, जो हमारे साथ मिलकर आमंत्रित करते हैं आपको......। हमारे साथ वैसे तो पूरी कायनात है, लेकिन उनमें से कुछ एक नाम हैं, जिनका जिक्र आवश्यक है जैसे बड़े भाई हमारे संरक्षक श्री पंकज गुप्ता ‘पंकी भैया’, भाई श्री दिलीप कुमार जी चेयरमैन जगमग इंडस्ट्रीज, यूनिक सोशल वेलफेयर सोसायटी के सचिव भाई श्री अनुपम कुमार वर्मा जी, भाई श्री सिद्धार्थ कुमार जी अध्यक्ष इण्डियन स्टूडेंट पॉवर, भाई डॉ0 पीयूष कुमार जी तथा भाई श्री रविन्द्र कुमार जी -डायरेक्टर एस्कॉन इन्फो सिस्टम्स |

तो आइए, मिलते हैं एक दिन हम-आप और अपनी ही रंगत-संगत से रंगे-पुते सैकड़ों लोगों से और जानते हैं कि क्या उनकी जिन्दगी में “वियोगी होगा पहला कवि, आह से उपजा होगा गान” पंक्ति महत्वपूर्ण रही है। सुनते हैं कविता, गीत, गजलों को जिसे सुनकर उदास बैठी जिंदगानियाँ भी मुस्काने पहन लें, या फिर पलकों पर झरझर बारिश हो जाए। रैप और कॉमेडी सुनकर लोट-पोट हुआ जाये। एक ऐसा दिन जब नवोदित भी हों, वरिष्ठ भी हों और हम सब रचनाओं की भाव-गंगा में गोते लगाते हुए उन पलों को फिर से जींवत बनाएं, जो डायरी-किताबों में परत-दर-परत छिपा रखे हैं। क्योंकि साहिर लुधियानवी साहब ने कहा है -

          कल और आएंगे नगमों की,
          खिलती कलियाँ चुनने वाले,
          मुझसे बेहतर कहने वाले,
          तुमसे बेहतर सुनने वाले......

              
                  मैं आपका मित्र
                  पंकज ‘कँवल’
              

महत्वपूर्ण निर्देश

  • पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ- दिनांक 28.10.2024 से
  • पंजीकरण की अन्तिम तिथि- दिनांक 30.11.2024 तक
  • ओपन माइक कार्यक्रम तिथि-
    दिनांक - 15 दिसम्बर 2024
    दिन - रविवार
    समय- 11.00 बजे से
    स्थान - नगर पालिका हाल, बाराबंकी।
  • आयु सीमा : प्रतिभागिता हेतु न्यूनतम आयु सीमा 11 वर्ष अनिवार्य है, अधिकतम सीमा में छूट है।

प्रतिभागिता हेतु मुख्य निर्देश-

  • ओपन माइक हेतु चिन्हित कविता, गजल, गीत, रैप व कॉमेडी विधा में से यदि प्रतिभागी एक विधा में प्रतिभाग करना चाहता है तो प्रतिभागी द्वारा पंजीकरण शुल्क रुपए 100/- आनलाइन जमा की जायेगी।
  • यदि कोई प्रतिभागी एक से अधिक विधाओं (कविता, गजल, गीत, रैप व कॉमेडी) में प्रतिभाग करना चाहता है तो फीस एक साथ प्रति विधा रुपए 100/- की दर से एकमुस्त आनलाइन जमा की जायेगी।

पंजीकरण के महत्वपूर्ण निर्देश -

  • प्रदर्शित क्यूआर कोड पर सर्वप्रथम प्रतिभागी द्वारा पंजीकरण शुल्क रुपए 100/- (यदि कई विधा में प्रतिभाग किया जाता है तो उसकी संयुक्त शुल्क) जमा किया जायेगा।
    खाता संख्या - 50200064249612
    आईएफएस कोड - HDFC0000658
    Branch - Paisar Plaza, Main Branch, Barabanki
  • प्रतिभागी शुल्क जमा करते समय उसका स्क्रीनशाट अवश्य ले लें तथा ट्रांजेक्शन संख्या नोट कर लें, क्योंकि ट्रांजेक्शन संख्या रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने में गूगलफार्म पर फीड करनी रहेगी।
  • फीस जमा करने के उपरांत नीचे दिये गये गूगलफार्म पर प्रतिभागी द्वारा अपना पूर्ण विवरण फीड किया जायेगा।
  • पंजीकरण उपरांत फीस जमा करने का स्क्रीनशॉट तथा नीचे दिया गया संक्षिप्त विवरण मोबाइल नंबर 7007332100 पर अवश्य भेजें -
    फीस जमा करने की ट्रांजेक्शन संख्या -
    प्रतिभागी का नाम -

पंजीकरण हेतु गूगलफार्म का लिंक नीचे दिया गया है-

फॉर्म भरने के लिए क्लिक करें

ओपन माइक कार्यक्रम हेतु व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

व्हाट्सएप चैनल से जुडें

पंजीकरण के महत्वपूर्ण निर्देश -

  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30.11.2024 के उपरांत कोई भी आवेदन नहीं लिया जायेगा।
  • रजिस्ट्रेशन केवल आनलाइन ही मान्य होगा।
  • बिना पूर्व पंजीकरण के ओपन माइक कार्यक्रम में प्रतिभागिता का अवसर नहीं दिया जायेगा।
  • प्रतिभागियों की सूची 05.12.2024 को व्हाट्सएप चैनल पर प्रेषित की जायेगी। (कृपया चैनल को फालो / सब्सक्राइव अवश्य कर लें।
  • प्रतिभागियों को एक यूनिक आईडी संख्या प्रदान की जायेगी।
  • पंजीकरण शुल्क जमा करने का स्क्रीनशाट / ट्रांजेक्शन संख्या निर्धारित मोबाइल नंबर - 7007332100 पर प्रेषित किया जाना प्रत्येक प्रतिभागी के लिए अनिवार्य है।
  • बिना पंजीकरण शुल्क जमा किए यदि प्रतिभागी द्वारा भ्रामक विवरण अंकित करते हुए गूगलफार्म भरा जाता है तो वह कार्यक्रम में प्रतिभागिता नहीं कर पायेगा तथा इसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगा।
  • ओपन माइक कार्यक्रम की तिथि पूर्व निर्धारित है, किन्तु यह प्रतिभागियों की संख्या पर निर्भर करेगा, आवश्यकतानुसार पृथक-पृथक विधा के लिए पृथक-पृथक दिवस में कार्यक्रम कराये जा सकते हैं, जिसकी सूचना चैनल के माध्यम से प्रेषित की जायेगी।
  • प्रतिभागी को आने-जाने की व्यवस्था स्वयं करनी है, इसके लिए आयोजन समिति द्वारा किसी भी प्रकार का व्यय नहीं प्रदान किया जायेगा।
  • प्रतिभागियों के सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जायेगी।
  • अत्यंत महत्वपूर्ण

  • प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वह पंजीकरण उपरांत ओपन माइक कार्यक्रम के चैनल को प्रत्येक दिवस अवश्य देखते रहें, ताकि उन्हें समय-समय पर सूचनाएं मिलती रहें।